इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

अध्ययन

अध्ययन

एक मसीही को क्यों लगातार बाइबल का अध्ययन करना चाहिए?

भज 1:1-3; नीत 18:15; 1ती 4:6; 2ती 2:15

ये भी देखें: प्रेष 17:11

  • इससे जुड़े किस्से:

    • भज 119:97-101​—इस भजन के लिखनेवाले ने बताया कि उसे परमेश्‍वर के कानून से प्यार है और उसे मानने से उसकी ज़िंदगी बेहतर हो गयी है

    • दान 9:1-3, फु.​—भविष्यवक्‍ता दानियेल पवित्र किताबों का अध्ययन करके समझा कि इसराएली 70 साल बाद बैबिलोन की बँधुआई से आज़ाद होंगे

हमें क्यों बाइबल से लगातार सीखते रहना चाहिए?

इब्र 6:1-3; 2पत 3:18

  • इससे जुड़े किस्से:

    • नीत 4:18​—जैसे सुबह धीरे-धीरे उजाला होता है, वैसे ही यहोवा उससे प्यार करनेवालों को सच्चाई की और भी समझ देता रहता है

    • मत 24:45-47​—यीशु ने भविष्यवाणी की थी कि वह “विश्‍वासयोग्य और बुद्धिमान दास” को ठहराएगा, जो आखिरी दिनों में यहोवा के सेवकों को उसके करीब रहने में मदद देगा

बाइबल में जो बुद्धि की बातें लिखी हैं, वे इंसानों की लिखी किताबों से बढ़कर क्यों हैं?

जो लोग दिल से बाइबल का अध्ययन करते हैं, यहोवा उन्हें क्या देने का वादा करता है?

बाइबल का अध्ययन करने से पहले हमें प्रार्थना में क्या माँगना चाहिए?

“विश्‍वासयोग्य और बुद्धिमान दास” जो-जो प्रकाशन और वीडियो तैयार करता है, वे सब हमें क्यों पढ़ने और देखने चाहिए?

मत 24:45-47

ये भी देखें: मत 4:4; 1ती 4:15

हमें क्यों बाइबल का सही-सही ज्ञान लेना चाहिए और उसकी बारीकियों पर भी ध्यान देना चाहिए?

बुद्धि और समझ हासिल करना कितना ज़रूरी है?

हमें क्यों धीरे-धीरे और ध्यान से बाइबल पढ़नी चाहिए और उस पर मनन करना चाहिए?

हमें बाइबल से सीखी बातों को अपनी ज़िंदगी में लागू करने के बारे में क्यों सोचना चाहिए?

हमें बाइबल से सीखी बातें दूसरों को बताने के बारे में क्यों सोचना चाहिए?

ज़रूरी सच्चाइयों का बार-बार अध्ययन करने से हमें क्या फायदा हो सकता है?

2पत 1:13; 3:1, 2

  • इससे जुड़े किस्से:

    • व्य 6:6, 7; 11:18-20​—यहोवा ने अपने लोगों को आज्ञा दी कि वे अपने बच्चों को उसकी बातें बार-बार सिखाएँ ताकि वे उनके दिल में बैठ जाएँ

जब परिवार के सभी सदस्य मिलकर बाइबल पर चर्चा करते हैं, तो इसके क्या फायदे होते हैं?

इफ 6:4

  • इससे जुड़े किस्से:

    • उत 18:17-19​—यहोवा चाहता था कि अब्राहम अपने पूरे घराने को परमेश्‍वर की आज्ञा मानना और सही काम करना सिखाए

    • भज 78:5-7​—इसराएलियों से उम्मीद की जाती थी कि वे अपने बच्चों को यहोवा के बारे में सिखाएँ ताकि आनेवाली पीढ़ियाँ उस पर भरोसा करती रहें

सभाओं में भाई-बहनों के साथ मिलकर अध्ययन करने के क्या फायदे हैं?

इब्र 10:25

ये भी देखें: नीत 18:1