समर्पण
हमें किस इरादे से अपना जीवन यहोवा को समर्पित करना चाहिए?
व्य 6:5; लूक 10:25-28; प्रक 4:11
ये भी देखें: निर्ग 20:5
अगर हम परमेश्वर की सेवा करना चाहते हैं, तो हमें बाइबल के बारे में क्या मानना होगा?
भज 119:105; 1थि 2:13; 2ती 3:16
ये भी देखें: यूह 17:17; इब्र 4:12
यहोवा ने हमें पाप से छुड़ाने के लिए क्या इंतज़ाम किया है? इससे फायदा पाने के लिए हमें क्या करना होगा?
अपने पापों का पश्चाताप करने के लिए हमें क्या-क्या करना होगा?
-
इससे जुड़े किस्से:
-
लूक 19:1-10—जक्कई कर-वसूलनेवालों का एक प्रधान था, जिसने कई लोगों को लूटा था। पर फिर उसने पश्चाताप किया और लोगों के पैसे लौटाए
-
1ती 1:12-16—पौलुस ने बताया कि पहले उसने बहुत पाप किए थे, पर फिर उसने वह ज़िंदगी छोड़ दी और उसे परमेश्वर और यीशु से माफी मिली
-
गलत काम छोड़ने के अलावा हमें और क्या करना होगा?
यहोवा हमारी सेवा से खुश हो, इसके लिए हमें किन स्तरों के मुताबिक जीना होगा?
1कुर 6:9-11; कुल 3:5-9; 1पत 1:14, 15; 4:3, 4
-
इससे जुड़े किस्से:
-
1कुर 5:1-13—पौलुस ने कुरिंथ मंडली से कहा कि वह उस आदमी को मंडली से निकाल दे, जिसने नाजायज़ यौन-संबंध रखने का पाप किया है
-
2ती 2:16-19—पौलुस ने तीमुथियुस को खबरदार किया कि वह धर्मत्यागियों की बात ना सुने, जो सड़े घाव की तरह फैलती जा रही है
-
हम क्यों इस दुनिया की सरकारों का साथ नहीं देते?
-
इससे जुड़े किस्से:
-
यूह 6:10-15—जब यीशु ने चमत्कार करके एक बड़ी भीड़ को खाना खिलाया, तो उसके बाद लोगों ने उसे राजा बनाना चाहा। पर यीशु वहाँ से चला गया
-
यूह 18:33-36—यीशु ने समझाया कि उसके राज का इंसानी सरकारों से कोई लेना-देना नहीं है
-
पवित्र शक्ति, यहोवा की सेवा करने में हमारी मदद कैसे करती है?
ये भी देखें: प्रेष 20:28; इफ 5:18
-
इससे जुड़े किस्से:
-
प्रेष 15:28, 29—पहली सदी के शासी निकाय ने पवित्र शक्ति की मदद से खतने के मामले एक अहम फैसला लिया
-
यीशु की तरह परमेश्वर की सेवा करने के लिए हमें क्या करना होगा?
समर्पण करने के बाद बपतिस्मा लेना क्यों ज़रूरी है?
मत 28:19, 20; प्रेष 2:40, 41; 8:12; 1पत 3:21
-
इससे जुड़े किस्से:
-
मत 3:13-17—यीशु अपने पिता की मरज़ी पूरी करना चाहता था, यह दिखाने के लिए उसने बपतिस्मा लिया
-
प्रेष 8:26-39—इथियोपिया का एक अधिकारी पहले से यहोवा की उपासना करता था। जब उसने यीशु मसीह के बारे में सीखा तो वह बपतिस्मा लेना चाहता था
-