इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पवित्र शास्त्र से जुड़े सवालों के जवाब

पवित्र शास्त्र से जुड़े सवालों के जवाब

क्या गरीबी को हमेशा के लिए मिटाया जा सकता है?

ईश्वर गरीबी को हमेशा-हमेशा के लिए कैसे खत्म करेगा?—मत्ती 6:9, 10.

गरीबी की वजह से लोग खाना नहीं खरीद पाते और न ही इलाज करवा पाते हैं। नतीजा, हर साल लाखों लोगों की मौत हो जाती है। हालाँकि आज दुनिया-भर में कई अमीर लोग हैं, लेकिन बहुत-से लोग गरीबी में जी रहे हैं। पवित्र शास्त्र में बताया है कि यह एक ऐसी समस्या है जो बहुत पहले से चली आ रही है।—यूहन्ना 12:8 पढ़िए।

गरीबी को पूरी तरह से मिटाने के लिए एक ऐसी सरकार की ज़रूरत है, जो पूरी दुनिया पर शासन करे। इस सरकार में इतनी ताकत होनी चाहिए कि वह दुनिया-भर के साधनों को सभी में बराबर बाँट सके और युद्धों का अंत कर सके, जिनकी वजह से आज इतनी गरीबी फैली हुई है। ईश्वर ने ऐसी ही एक सरकार लाने का वादा किया है।—दानिय्येल 2:44 पढ़िए।

गरीबी को कौन मिटा सकता है?

ईश्वर ने अपने बेटे, यीशु को इंसानों पर हुकूमत करने के लिए ठहराया है। (भजन 2:4-8) यीशु ज़ुल्म और हिंसा का अंत करके गरीबी का नामो-निशान मिटा देगा।—भजन 72:8, 12-14 पढ़िए।

पवित्र शास्त्र में यीशु को “शान्ति का राजकुमार” कहा गया है। बहुत जल्द वह पूरी दुनिया में शांति और सुरक्षा लाएगा। फिर धरती पर सभी के पास अपना घर होगा, सभी को अपने काम से संतुष्टि मिलेगी और किसी को खाने की कोई कमी नहीं होगी।—यशायाह 9:6, 7; 65:21-23 पढ़िए। (w15-E 10/01)