इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पहले पेज का विषय | सबसे बढ़िया तोहफा कौन-सा है?

‘मुझे इतना अच्छा तोहफा आज तक नहीं मिला!’

‘मुझे इतना अच्छा तोहफा आज तक नहीं मिला!’

जब तेरह साल की एक लड़की को तोहफे में एक पिल्ला मिला, तो उसने कहा, ‘मुझे इतना अच्छा तोहफा आज तक नहीं मिला!’ एक औरत ने, जो बिज़नेस में कामयाब है, कहा कि जब वह हाई-स्कूल में थी, तब उसके पिता ने उसे एक कंप्यूटर तोहफे में दिया था और इससे उसकी ज़िंदगी बदल गयी। जब एक नए शादीशुदा आदमी को उसकी पत्नी ने उनकी पहली सालगिरह पर अपने हाथों से कार्ड बनाकर दिया, तो उसने कहा कि यह उसकी ज़िंदगी का सबसे बढ़िया तोहफा है।

लोग अपने दोस्तों या रिश्‍तेदारों को किसी खास मौके पर ऐसा तोहफा देना चाहते हैं, जो सबसे अच्छा हो। इस तरह का तोहफा ढूँढ़ने में वे हर साल काफी मेहनत करते हैं। हम सब चाहते हैं कि जब हम किसी को कोई तोहफा दें, तो वह वही बात कहे जो इस लेख की शुरूआत में कही गयी है। तो क्या आप ऐसा तोहफा देना या पाना चाहेंगे, जिससे दिल खुश हो जाए?

बेशक हर कोई ऐसा तोहफा देना या पाना चाहेगा, क्योंकि अच्छा तोहफा पानेवाले को तो खुशी होती ही है, साथ ही देनेवाले को भी खुशी होती है। तभी तो पवित्र शास्त्र बाइबल में लिखा है, “लेने से ज़्यादा खुशी देने में है।” (प्रेषितों 20:35) तोहफा देनेवाले को तब और भी ज़्यादा खुशी होती है, जब तोहफा पानेवाला उसकी कदर करता है।

हम दूसरों को ऐसा तोहफा कैसे दे सकते हैं, जिससे हमें और उन्हें भी खुशी मिले? हो सकता है कि हम किसी को सबसे बढ़िया तोहफा न दे पाएँ, फिर भी हम क्या कर सकते हैं कि वह हमारे तोहफे की कदर करे?