प्रहरीदुर्ग अप्रैल 2015 | ऐसी सरकार जिसमें नहीं होगा भ्रष्टाचार

दुनिया-भर में लोगों का मानना है कि सरकार में सबसे ज़्यादा भ्रष्टाचार पाया जाता है। क्या ऐसी कोई सरकार है, जिसमें कोई भ्रष्टाचार नहीं?

पहले पेज का विषय

सरकार में भ्रष्टाचार की समस्या

भ्रष्टाचार की समस्या इतनी बढ़ गयी है, जितना आपने सोचा भी नहीं होगा।

पहले पेज का विषय

परमेश्‍वर का राज—एक ऐसी सरकार जिसमें भ्रष्टाचार नहीं होगा

छ: बातें यह साबित करती हैं कि इस सरकार में कभी भ्रष्टाचार नहीं होगा।

पवित्र शास्त्र सँवारे ज़िंदगी

बाइबल में दी सच्चाई से मुझे अपने सवालों के जवाब मिले

माइली गूएनडल के पिता की मौत के बाद परमेश्‍वर पर से उसका विश्‍वास उठ गया। उसे सच्चा विश्‍वास और मन की शांति कैसे मिली?

एक पड़ोसी के साथ बातचीत

सन्‌ 1914 क्यों यहोवा के साक्षियों के लिए खास साल है? (भाग 2)

बाइबल में दी भविष्यवाणी और परमेश्‍वर के ज़रिए बैबिलोन के राजा को दिखाया गया सपना हमें इस सवाल का जवाब देता है।

क्या हमें यीशु से प्रार्थना करनी चाहिए?

खुद यीशु इस सवाल का जवाब देता है।

बाइबल से जुड़े सवालों के जवाब

यीशु की मौत को याद करने के लिए मनाए जानेवाले समारोह में किन्हें रोटी और दाख-मदिरा खानी-पीनी चाहिए?

और जानकारी देखिए

क्या बाइबल में परमेश्‍वर के विचार लिखे हैं?

कई बाइबल लेखकों ने खुद कहा कि उन्होंने जो लिखा वह परमेश्‍वर की तरफ से था। क्यों?