पहले पेज का विषय | सरपट दौड़ रहे चार घुड़सवार
चार घुड़सवार—इनसे आपका क्या नाता?
वे सरपट दौड़ पड़े। उनकी टापों की आवाज़ ऐसी है, जैसे बादलों की गर्जन। शास्त्र में चार ताकतवर घोड़ों और उनके सवारों की ऐसी तसवीर पेश की गयी है, मानो वे पन्नों से निकलकर बाहर कूद पड़ेंगे। पहला घोड़ा सफेद रंग का है। उसका सवार एक महान राजा है, जिसकी अभी-अभी ताजपोशी हुई है। उसके पीछे लाल रंग का घोड़ा आ रहा है, जिसका सवार पूरी धरती पर से शांति खत्म कर देता है। उसके बाद काले रंग का तीसरा घोड़ा आ रहा है, जिसका सवार हाथ में तराज़ू लिए हुए है और दिल दहलानेवाला यह संदेश दिया जा रहा है कि खाने-पीने की चीज़ों की कमी होगी। चौथा घोड़ा हलके पीले रंग का है, जो एक तरह से महामारियों और दूसरी जानलेवा बातों का दूत है। इसका सवार खुद मौत है। उसके पीछे कब्र है, ताकि वह मरनेवालों को खुद में समा ले।—प्रकाशितवाक्य 6:1-8.
“जब मैंने पहली बार इन चार घुड़सवारों के बारे में पढ़ा, तो मैं बहुत डर गयी। मुझे लगा कि न्याय का दिन बस आ ही गया है और मैं इसके लिए तैयार नहीं हूँ, इसलिए मैं नहीं बचूँगी।”—क्रिस्टल।
“मुझे इन अलग-अलग रंग के घोड़ों और उनके सवारों के बारे में पढ़ना बहुत मज़ेदार लगा। इन सबका मतलब जानने पर मैं समझ गया कि इन्हें इस तरह क्यों दर्शाया गया है।”—एड।
जब आपने प्रकाशितवाक्य (बाइबल की आखिरी किताब) में इन घुड़सवारों के बारे में पढ़ा, तो आपको कैसा लगा? क्रिस्टल की तरह या एड की तरह? चाहे जो भी हो, इन घुड़सवारों की दौड़ प्रकाशितवाक्य का बहुत जाना-माना दृश्य है। क्या आप जानते हैं कि इस दृश्य का मतलब समझने से आपको फायदा होगा? परमेश्वर वादा करता है कि इस किताब में दी बातें पढ़ने, समझने और उन पर चलने से आपको खुशी मिलेगी।—प्रकाशितवाक्य 1:1-3.
कुछ लोग इन घुड़सवारों का दृश्य पढ़कर डर जाते हैं, लेकिन यह हमें डराने के लिए नहीं लिखा गया है। दरअसल इसे पढ़ने से लाखों लोगों का परमेश्वर पर विश्वास बढ़ गया है और उन्हें सुनहरे भविष्य की आशा मिली है। आप भी ये फायदे पा सकते हैं! कृपया आगे पढ़ें।