सवाल 14
आप अपने साधनों का सही इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं?
“जिसे मौज-मस्ती से प्यार है, वह कंगाल हो जाएगा, जिसे तेल और दाख-मदिरा से प्यार है, वह अमीर नहीं होगा।”
“उधार लेनेवाला, उधार देनेवाले का गुलाम होता है।”
“तुममें ऐसा कौन है जो एक मीनार बनाना चाहता हो और बैठकर पहले इसमें लगनेवाले खर्च का हिसाब न लगाए ताकि देखे कि उसे पूरा करने के लिए उसके पास काफी पैसा है या नहीं? नहीं तो ऐसा होगा कि वह उसकी नींव तो डालेगा, मगर मीनार बनाने का काम पूरा नहीं कर पाएगा। और सब देखनेवाले उसका मज़ाक उड़ाएँगे और कहेंगे, ‘यह आदमी बनाने तो चला, मगर पूरा नहीं कर पाया।’”
“जब उन्होंने भरपेट खा लिया, तो उसने चेलों से कहा, ‘बचे हुए टुकड़े इकट्ठा कर लो ताकि कुछ भी बेकार न हो।’”