इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

सवाल 6

बाइबल में मसीहा के बारे में पहले से क्या बताया गया था?

भविष्यवाणी

“हे बेतलेहेम एप्राता, . . . तुझमें से एक ऐसा शख्स आएगा जिसे मैं इसराएल का शासक ठहराऊँगा।”

मीका 5:2

कैसे पूरी हुई

“यीशु का जन्म यहूदिया के बेतलेहेम में हो चुका था। उन दिनों हेरोदेस यहूदिया का राजा था। यीशु के जन्म के कुछ समय बाद, देखो! पूरब से कुछ ज्योतिषी यरूशलेम आए।”

मत्ती 2:1

भविष्यवाणी

“वे मेरी पोशाक आपस में बाँटते हैं, मेरे कपड़े के लिए चिट्ठियाँ डालते हैं।”

भजन 22:18

कैसे पूरी हुई

“जब सैनिकों ने यीशु को काठ पर ठोंक दिया, तो उन्होंने उसका ओढ़ना लिया और उसके चार टुकड़े करके आपस में बाँट लिए . . . मगर कुरते में कोई जोड़ नहीं था बल्कि यह ऊपर से नीचे तक बुना हुआ था। इसलिए उन्होंने एक-दूसरे से कहा, ‘हम इसे नहीं फाड़ेंगे बल्कि चिट्ठियाँ डालकर तय करेंगे कि यह किसका होगा।’”

यूहन्‍ना 19:23, 24

भविष्यवाणी

“वह उसकी सारी हड्डियों की हिफाज़त करता है, उसकी एक भी हड्डी नहीं तोड़ी गयी।”

भजन 34:20

कैसे पूरी हुई

“जब वे यीशु के पास आए तो उन्होंने देखा कि वह मर चुका है इसलिए उन्होंने उसकी टाँगें नहीं तोड़ीं।”

यूहन्‍ना 19:33

भविष्यवाणी

“हमारे अपराधों के लिए उसे भेदा गया।”

यशायाह 53:5

कैसे पूरी हुई

“सैनिकों में से एक ने अपना भाला उसकी पसलियों में भोंका और फौरन खून और पानी बह निकला।”

यूहन्‍ना 19:34

भविष्यवाणी

‘उन्होंने मुझे मज़दूरी में चाँदी के 30 टुकड़े दिए।’

जकरयाह 11:12, 13

कैसे पूरी हुई

“फिर उन बारहों में से एक, जो यहूदा इस्करियोती कहलाता था, प्रधान याजकों के पास गया और उसने उनसे कहा, ‘अगर मैं उसे तुम्हारे हाथों पकड़वा दूँ, तो तुम मुझे क्या दोगे?’ उन्होंने कहा कि वे उसे चाँदी के 30 सिक्के देंगे।”

मत्ती 26:14, 15; 27:5